हमारी जरूरतें दो तरह की हैं। पहला, समय-समय पर आयोजित होने वाली हमारी गतिविधियों और कार्यक्रमों के लिए, जो कि मुख्यतः सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक और जागरूकता संबंधी होते हैं। इसके लिए हमें आर्थिक मदद चाहिए होती है। और दूसरा, आदिवासी ज्ञान परंपरा यानी लोक साहित्य, लोक ज्ञान, लोक कला और दुर्लभ एवं पुरानी पत्र-पत्रिकाओं, ऐतिहासिक दस्तावेजों, पुस्तकों आदि के संरक्षण, डिजिटाइजेशन और पुनर्प्रकाशन की। जिसके लिए हमें लैपटॉप, विडियो एवं डीएसएलआर कैमरा, पुस्तक स्कैनर, हार्ड डिस्क वगैरह की जरूरत होती है। अतः आप हमें नगद और उपरोक्त सामान देकर मदद पहुंचा सकते हैं।
नगद सहयोग करें