आधार
अल्टरनेटिव मीडिया यानी आम
फाउन्डेशन की मीडिया इकाई है जो जन-संचार के पारंपरिक एवं
आधुनिक, सभी रूपों और माध्यमों में समुदाय के लिये काम करती है।
मीडिया एडवोकेसी, प्रशिक्षण, निर्माण और वितरण इसका मुख्य कार्य
है। आम अपनी सेवाएं समुदाय के साथ-साथ स्वैच्छिक संगठनों,
संस्थाओं, जन समूहों को भी उपलब्ध कराती है जो मीडिया के क्षेत्र
में पेशेवर एवं दक्ष परफारमेंस चाहते हैं।
डिजिटल एज की हर आवश्यकता, जो समुदाय की बेहतरी में महत्वपूर्ण
भूमिका निभा सकती है, को अपने कौशल से विकसित करना आम का लक्ष्य
है।
मुख्य रूप से आम थियेटर, नुक्कड नाटक, इलेक्ट्रोनिक मीडिया,
डाक्यूमेन्ट्री, आडियो-विजुअल प्रेजेन्टेशन, डिजाइनिंग, रिपोर्ट,
केस-स्टडी, प्रोजेक्ट प्रपोजल और वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में
दक्षता रखता और अपनी सेवाएं सुलभ कराता है।
हम प्रकृति के रचनात्मकता चरित्र का अनुसरण करते हैं।
हम कल्पनाओं को नहीं सच को अपने रंगों से रंगते हैं।
फिल्म निर्माण और प्रशिक्षण हमारे विजुअल कहानी कहने का एक सशक्त माध्यम है।
इंटरनेट पर आदिवासी भाषाओं की मजबूत उपस्थिति हमारा एक प्रमुख काम है।
आम कई सेवाओं की पेशकश करता है जिनमें वेब, प्रिंट, ऑडियो-विज़ुअल और मल्टी-मीडिया की डिजाइनिंग, प्रेजेंटेशंस, प्रकाशन और निर्माण शामिल हैं।
हम अपनी कला परिकल्पनाओं और डिजाइनिंग में हम प्रमुखतः आदिवासी सौंदर्य की परंपरा का पालन करते हैं।
अब तक हमने 60 से ज्यादा वेब साइटों का डिजाइन और निर्माण किया है। इनमें से अधिकांश वेब साइट्स आदिवासी समूहों और सामग्रियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।